किच्छा उत्तराखंड पुलिस ने चेकिंग के दौरान 200 ग्राम स्मैक के साथ युवक पकड़ा

खबर शेयर करें

स्लग – 200 ग्राम स्मैक के साथ एक पकड़ा


स्थान – किच्छा

एंकर। पुलभट्ठा पुलिस द्वारा अवैध नशें के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान मे बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस दौरान पुलिस ने 200 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को दबोच लिया है। जिसके बाद पुलिस ने मामला पंजिकृत कर युवक को न्यायालय पेशी के लिये भेज दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी मनोज कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा वाहनों की चैकिंग की जा रही थी, कि इसी दौरान मोटरसाईकिल संख्या यूपी 25 सीपी 3022 चालक नईम खान पुत्र मल्लू खाँ निवासी ग्राम हुंसा थाना सीबीगंज जिला बरेली उम्र 30 वर्ष की तलाशी लेने पर उसके पास से 200 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी। जिसके आधार पर नईम पर पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट मे मुकद्मा पंजिकृत कर लिया गया है। पुलिस द्वारा नईम से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह यह स्मैक को फतेहगंज के रहने वाले कसाई से लेकर आता है। जिसका तिलियापुर बरेली में भी अपना मकान है। वहाँ से स्मैक कम दामांे मे खरीदकर यहाँ अच्छे दामो में बेचता है। इस स्मैक को सिरौली मे युसुफ नाम के व्यक्ति को देने आया था कि पुलिस द्वारा उसे दबोच लिया गया। पुलिस ने बताया कि इससे पहले कई बार काशीपुर की रहने वाली फरजाना को भारी मात्रा मे फतेहगंज से स्मैक लाकर दे चूका है। और पूर्व में थाना किला जनपद बरेली से अवैध स्मैक मे भी जेल जा चुका है। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 5000 रु0 ईनाम देना घोषित किया गया है। पुलिस टीम मे ओमप्रकाश शर्मा क्षेत्राधिकारी सितारगंज, दिनेश भट्ट, कीर्ती भट्ट, धरमवीर, महेन्द्र सिह, सुन्दर सिंह, रेनू आदि मौजूद रहे।

बाइट – मनोज कुमार, एसपी सिटी