जसपुर गुलदार के हमले में युवक घायल

खबर शेयर करें

स्लग-गुलदार की दहशत
रिपोर्टर- दीपक चौहान
स्थान – जसपुर

एंकर-जनपद उधम सिंह नगर के तराई पश्चिम वन प्रभाग के पतरामपुर रेंज में ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है क्योंकि लगातार क्षेत्र में गुलदार दिखाई दे रहा है और बीते एक हफ्ते में गुलदार के हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है जिस कारण क्षेत्र में गुलदार का भय बना हुआ है आपको बता दे बड़ियोवाला गांव में बीती रात बाइक सवार एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर दिया जिसमें व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया वंही ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी रोष है ग्रामीणों की माने तो अक्सर क्षेत्र में गुलदार दिखाई दे रहे है और कई लोगो पर हमला कर उन्हें घायल भी कर दिया है लेकिन वह विभाग इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा विभाग कुम्भकरण की नींद सो रहा है शायद वन विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार है

बाईट- गुरचरन सिंह ( ग्राम प्रधान पतरामपुर)

वी ओ -वंही वन क्षेत्राधिकारी पतरामपुर राजकुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में गुलदार दिखाई दे रहा बीते रोज बड़ियोवाला गांव में गुलदार दिखने की सूचना मिली थी और दो व्यक्ति पर गुलदार द्वारा हमला किया गया है जिनकी चिकित्सको द्वारा जांच कराई गई है उच्चाधिकारियों के निर्देशों के बाद क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है और दिन ओर रात में गस्त बड़ा दी गई है

बाईट- राजकुमार सिंह( वन क्षेत्राधिकारी पतरामपुर)