बाजपुर पुलिस की गिरफ्त से युवक फरार
स्लग : पुलिस की गिरफ्त से युवक फरार
रिपोर्टर :विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : केलाखेड़ा थाना पुलिस द्वारा चोरी के आरोप में पूछताछ के लिए लाया जा रहा युवक पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। युवक के फरार होने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को पकड़ लिया। वहीं पुलिस ने युवक से पूछताछ कर उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बता दें कि बुधवार देर शाम केलाखेड़ा थाना पुलिस द्वारा एक युवक को चोरी के आरोप में पूछताछ के लिए केलाखेड़ा थाने लाया गया था। जहां अचानक युवक मौके का फायदा उठाकर पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। युवक के फरार होते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने युवक का पीछा करना शुरू कर दिया, वहीं पुलिस ने एक कड़ी मशक्कत के बाद युवक को पुनः कुछ दूरी पर पकड़ लिया। वहीं युवक के फरार होने की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वही जब इस मामले में सीओ वंदना वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि युवक को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था और युवक नशे का आदि है। उन्होंने कहा कि युवक थाने से भाग गया था जिसे पुलिस ने पकड़ लिया और पूछताछ के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
बाइट : वंदना वर्मा ………….. सीओ बाजपुर
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें