जीजा की शादीशुदा बहन से शख्स को हुआ प्यार, लव स्टोरी का अंजाम जानकर उड़ जाएंगे आपके होश।
बिहार के औरंगाबाद जिले में एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. बात इतनी बढ़ी की यह मामला पुलिस तक जा पहुंचा है. एक शख्स को अपनी बहन की ननद या यूं कहें कि जीजा की शादीशुदा बहन से ही प्यार हो गया. जीजा को जब साले की हरकत का पता चला तो वह आगबबूला हो उठा. वह इसे बर्दास्त नहीं कर सका और साले पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में साला बुरी तरह से जख्मी हो गया. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल शख्स को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
जीजा द्वारा साले पर हमले की यह घटना औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अदमा गांव की है. बताया जाता है कि अरवल के करपी निवासी रंग बहादुर यादव ने अपनी बेटी की शादी ओबरा के अदमा गांव के रहने वाले राजू रंजन के साथ की थी. विवाह के बाद उनके बेटे नागेंद्र कुमार का अपनी बहन के ससुराल अक्सर ही आना-जाना होता था. इसी दौरान नागेंद्र की अपनी बहन की शादीशुदा ननद से प्यार हो गया. ‘ , कुछ दिनों पहले नागेंद्र अपनी बहन के ससुराल आया हुआ था. उसी दिन देवकुंड थाना के प्रयागबिघा से राजू रंजन की बहन भी भाई के यहां पहुंची. प्रेम प्रसंग को लेकर नागेंद्र की अपने बहनोई के साथ झड़प हो गई. बहनोई राजू रंजन ने साले नागेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया. आरोप है कि राजू ने ताबड़तोड़ कई बार साले नागेंद्र को चाकू मार दिया. साले पर हमले के बाद राजू मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही ओबरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. खबर सोशल मीडिया से
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें