भू-कानून बनाने की मांग को लेकर युवक चढ़ा मोबाइल टावर पर
एक सामाजिक कार्यकर्ता भू कानून की मांग को लेकर देहरादून के पटेल नगर में बीएसएनएल के टावर पर चढ़ गया। वह लगातार ऊपर से भू-कानून के समर्थन में परचे भी फेंक रहा है। सुरेंद्र के टावर पर चढ़ने से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मचा है। फिलहाल टावर के इर्दगिर्द पुलिस फोर्स अग्निशमन दल की गाड़ी और एंबुलेंस को लगाया गया है।
सामाजिक कार्यकर्ता का नाम सुरेंद्र रावत बताया जा रहा है जो प्रशासन को चकमा देकर टावर पर चढ़ गया। करीब 70 से 80 मीटर की ऊंचाई वाले इस बीएसएनल टावर के कर्मचारियों का कहना है कि गेट बंद रहता है, लेकिन वह गेट को फांद करके ऊपर पहुंच गया।
किसी अनहोनी घटना से बचने के लिए घटनास्थल पर तमाम पुलिस फोर्स समेत आपातकाल और अग्निशमन की गाड़ी समेत एंबुलेंस मौजूद हैं। सुरेंद्र रावत लगातार फोन पर अपने साथियों से बात कर रहा है और भू-कानून संबंधी पर्चे भी ऊपर से फेंक रहा है।
सुरेंद्र के समर्थन में पहुंचे उमेश खंडूरी और पूजा चमोली से उसने फोन पर बात भी की है। उमेश खंडूरी ने बताया कि वह मान गए हैं, लेकिन जब तक कोई बड़ा अधिकारी या बड़ा जनप्रतिनिधि यहां नहीं आता है तब तक वह नीचे नहीं उतरेंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें