उत्तराखंड बाजपुर विश्व हिंदू परिषद के युवाओं ने किया प्रदर्शन
स्लग : विश्व हिन्दू परिषद के युवाओं ने किया प्रदर्शन
रिपोर्टर : विशेषशर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : बाजपुर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने देश विरोधी कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। बता दें कि बीते दिनों पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के बाद देशभर में हुई हिंसा से हिंदू समाज के लोगों में आक्रोश बना हुआ है और लगातार आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जा रही है। इसी के चलते विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री यशपाल राजहंस के नेतृत्व में कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय में एकत्र हुए। जहां विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बीते शुक्रवार को विशेष इमारतों से निकले दंगाइयों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार युसूफ अली को सौंपा। साथ ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिन विशेष इमारतों से पत्थरबाज लोग निकले थे उन विशेष इमारतों की निगरानी कराए जाने की भी मांग की। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री यशपाल राजहंस ने कहा कि जिन लोगों ने पत्थरबाजी और आगजनी की घटना को अंजाम दिया है उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
बाइट : यशपाल राजहंस …………. जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद ब्यूरो विनोद कुमार अग्रवाल
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें