संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
स्लग : युवक की मौत
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन :बाजपुर
एंकर : बाजपुर के ग्राम मुंडिया कला में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि बाजपुर के ग्राम मुंडिया कला निवासी मोबिन मजदूरी कर अपने घर गया था, जहां मोबीन की हालत अचानक खराब हो गई। जिसके चलते परिजन मोबिन को उपचार के लिए निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मोबिन को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव को घर ले गए। वही अज्ञात व्यक्ति ने 112 पर पुलिस को सूचना देकर एक व्यक्ति के फांसी लगाने की सूचना दी। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बाइट : भूपेंद्र सिंह भंडारी ………….. सीओ बाजपुर
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें