महाठगी का ऐसा खेल, जानकर दंग रह जाएंगे आप

खबर शेयर करें

डिजिटल युग में हर किसी की सुरक्षा दांव पर लगी है। देश कैशलेस हो रहा है लेकिन जनता केयरलेस। इसी लापरवाही का फायदा ठग उठा रहे हैं, और अब तो लोन के नाम पर भी ठगी होने लगी है। हल्द्वानी में रहने वाले युवक के साथ यही हुआ। मुखानी क्षेत्र में रहने वाले इस युवक की कस्टमर आईडी के माध्यम से ठगों ने उसके नाम से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। जब पीड़ित के खाते में रकम आ गई तो ठग ने युवक को फोन कर बताया कि उसने गलती से उनके खाते में रकम ट्रांसफर कर दी है। युवक ठगों के झांसे में आ गया। इस दौरान ठगों ने उससे 3.78 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने यह रकम मोबाइल एप के माध्यम से ट्रांसफर कराई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित कमल पांडे जागृति विहार कॉलोनी में रहते हैं। बीते 8 जनवरी को उनके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने कमल से कहा कि गलती से उसके आईसीआईसी बैंक वाले खाते में 3 लाख 78 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए हैं। वह यह रकम उसे आई मोबाइल एप के माध्यम से उसके खाते में ट्रांसफर कर दे। पीड़ित ने अपना अकाउंट चेक किया तो उसमें नगदी दिखाई दी। इसी कारण कमल को ठग पर भरोसा हो गया।

कमल ने ठग को पूरी रकम वापस कर दी। बाद में कमल को पता चला कि उनके खाते में जो रकम थी, वह उनके खाते से पर्सनल लोन के रूप में ली गई थी। जिसके लिए उन्होंने कभी आवेदन ही नहीं किया था। बैंक ने भी इस संबध कभी कोई कॉल नहीं की। जांच में पता चला कि साइबर ठग ने ही पीड़ित की कस्टमर आईडी के माध्यम से उनके खाते से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। जब पैसा कमल के खाते में आ गया तो फोन कर पैसा गलती से ट्रांसफर होने का झांसा देकर पूरी रकम हड़प ली। पीड़ित ने इस संबंध में केस दर्ज कराया है।