हिंदुओं के नरसंहार पर बनी इस फिल्म में आखिर क्यों है लोगों को आपत्ति वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान….

खबर शेयर करें

The Kashmir Files box office collection day 6 film: फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) जब से पर्दे पर आई है वो अपनी कहानी को लेकर लगातार दर्शकों के बीच छाई हुई है. गली से लेकर संसद तक फिल्म ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है और हर कोई बस इसी कि बात कर रहा है. ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने जिस सच को दिखाया है वो शायद ही भारत में आजतक किसी फिल्म में दिखाया गया होगा और ये फिल्म हर दिन अपनी कमाई में बढ़ोत्तरी कर रही है औऱ कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. . प्रभास (Prabhas) की ‘राधे श्याम’ (Radhe Shyam) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) जैसी बड़ी रिलीज ने अनुपम खेर (Anupam Kher) स्टारर ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बिल्कुल भी प्रभावित नहीं किया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है.Also Read – प्रतीक बब्बर ने कहा एक दीवाना के सेट पर ‘मैं एमी जैक्सन के प्यार में पड़ गया और फिर सब गड़बड़ हो गया…मैं गायब हो गया’

11 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को देखने के लिए लोग हर दिन सिनेमाघरों में आ रहे हैं. रिलीज के छठे दिन फिल्म ने रिपोर्ट के अनुसार, बॉक्स ऑफिस पर 19.30 करोड़ रुपये कमाए है. इसी के साथ अब इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 80 करोड़ रुपये हो गया है. विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का दूसरे हफ्ते का कलेक्शन इस हफ्ते फिल्म की कमाई से ज्यादा रहने की उम्मीद है. हमें यकीन है कि यह जल्द ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश करेगी, क्योंकि अब होली की छुट्टी है फिल्म लगातार लोगों का ध्यान अपनी तरफ खिंच रही है.

18 मार्च को रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की बच्चन पांडे के साथ अनुपम खेर-स्टारर की प्रतिस्पर्धा देखना भी दिलचस्प होगा, ‘द कश्मीर फाइल्स 1990 में कश्मीरी हिन्दुओं पर घाटी में हुए अत्याचार की सच्ची कहानी है. यह एक सच्ची कहानी है, जो कश्मीरी पंडित समुदाय के कश्मीर नरसंहार की पहली पीढ़ी के पीड़ितों के वीडियो इंटरव्यू पर आधारित है