‘आप’ या ‘कांग्रेस’ से लड़ूं चुनाव तो मत देना वोट-ठुकराल
रुद्रपुर के विधायक का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें वह एक प्रेस वार्ता में यह कह रहे हैं कि यदि मैं आम आदमी पार्टी या कांग्रेस से चुनाव लड़ूं तो कोई भी मुझे वोट मत देना।
बताते चलें विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 59 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है, जिसमें अभी तक रुद्रपुर विधानसभा से प्रत्याशी का चेहरा घोषित नहीं हुआ है। रुद्रपुर विधानसभा से राजकुमार ठुकराल, शिव अरोरा, विकास शर्मा, उत्तम दत्ता समेत कई लोग दावेदारी कर रहे हैं। जिसमें राजकुमार ठुकराल के नाम पर संशय बना हुआ है। जिसको लेकर एक प्रेस वार्ता में विधायक ठुकराल से पार्टी बदलने को लेकर प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे भाजपा पर भरोसा है, पार्टी उनपर विश्वास जताते हुए टिकट जरुर देगी। वहीं ठुकराल ने कहा कि यदि मैं आम आदमी पार्टी या कांग्रेस से चुनाव लड़ूं तो कोई भी मुझे वोट मत देना। ठुकराल का यह बयान सोशल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें