विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन किया
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : बाजपुर के अनाज मंडी स्थित माता मंदिर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित किए और उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रण लिया। बता दें कि देश के संविधान निर्माता व भारत रत्न से सम्मानित डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती बाजपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है।
इसी के चलते बाजपुर के अनाज मंडी स्थित माता मंदिर में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री यशपाल राजहंस के नेतृत्व में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान गोष्ठी का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री यशपाल राजहंस में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र के सम्मुख को पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री यशपाल राजहंस ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने देश को भारतीय संविधान की सौगात दी है उन्होंने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने सभी धर्मों को ध्यान में रखते हुए संविधान का निर्माण किया था। इस दौरान हो गए सभी लोगों से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलने की अपील की।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें