क्या त्रिवेन्द्र सिंह रावत बनेंगे उत्तराखंड के सीएम? BJP विधायक के बयान ने मचाई हलचल
सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार चुके हैं। हालांकि, बीजेपी ने प्रदेश में सरकार गठन के लिए बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। इसी के साथ मुख्यमंत्री पद को लेकर मंथन शुरू हो गया है। हमेशा की तरह इस बार भी कई दिग्गज नेता मुख्यमंत्री पद की दावेदारी कर रहे हैं।
इस बीच हाल में डोईवाला विधानसभा से विधायक बने बृजभूषण गैरोला ने भी सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया है। बृजभूषण गैरोला ने कहा कि अगर त्रिवेंद्र सिंह रावत सीएम बनते हैं तो वो उनके लिए अपनी सीट खाली करने के लिए तैयार हैं। बृजभूषण गैरोला पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के बेहद खास माने जाते हैं। डोईवाला सीट पर बृजभूषण गैरोला को टिकट दिलाने में त्रिवेंद्र सिंह रावत का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अब जबकि बृजभूषण चुनाव जीत गए हैं तो वो त्रिवेंद्र के सीएम बनने पर उनके लिए सीट खाली करने की बात कह रहे हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें