क्या हरीश रावत बन पाईगे सी एम !

खबर शेयर करें

उत्तराखण्ड़ मे चुनाव नतीजे आने से पहले कांग्रेस पार्टी मे भी खींचातानी जारी है । एक ओं र जहां हरीश रावत ने साफ कर दिया है कि या तो ने सी एम बनेंगे या फिर घर बैठेगे वही , काग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने स्पष्ठ कर दिया है । कि कांग्रेस में जिसे हाईकमान चाहेगा वही सी एम बनेगा । यद्यपि काग्रेस पार्टी स्पष्ठ कर चुकी है । कि निर्वाचित बिधायक ही तय करेंगे कौन सी एम होगा । ऐसे मे किसी एक नाम पर सहमति बनना इतना भी आसान नही है ।

काग्रेस के वरिष्ट नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह नें स्पष्ट कर दिया है कि जिसे हाईकमान चाहेगा वही सी एम बनेगा । वही हरीश रावत ने भी प्रीतम के सुर में सुर मिलाते हुवे स्पष्ठ कर दिया है कि वे भी हाई कमान के निर्णय को मानंगे । य़द्यपि हरीश रावत चुनाव कम्पेन समिति के अध्यक्ष ही नही अपितु सी एम के तौर पर उत्तराखण्ड़ मे 41% लोंगो की पसन्द भी है । पर विधायकों की पसन्द क्या है यह बिधायक दल ही तय करेगा । यदि कांग्रेस मे फूट पड़ती है तो दल बदल की आशंकाओं से इनकार भी नही किया जा सकता । देश के कई राज्यों मे ऐसा हो चुका है ।