क्यों उतरने लगे लोड स्पीकर मंदिर और मस्जिद से पढ़ें पूरी खबर
जौनपुर. मंदिर-मस्जिद के लाउडस्पीकर मामले में जौनपुर पुलिस ने अभियान चलाकर जिले भर में बड़ी कार्रवाई किया है.
एसएसपी जौनपुर के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को पालन कराये जाने को लेकर सभी धर्मो के साथ बैठक किया गया. और आस्था के केंद्र से लाउडस्पीकर को कैंपस से बाहर आवाज को सीमित करने का फैसला लिया गया. आपसी सहमती के बाद जौनपुर पुलिस ने कई बड़े-छोटे मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने की कार्यवाही की गई. कई जगह तो पुलिस की बैठक के बाद लोग खुद से यानी मस्जिद प्रतिनिधियों ने खुद लाउडस्पीकर को उतरवा दिया है.
बैठक के बाद पुलिस को वीडियो बयान में कबूल किया है कि, कोर्ट के आदेश का सम्मान किया और आपसी सौहार्द बनाये रखे जाने की अपने-अपने समुदाय के लोगों से अपील भी किया. मस्जिद के अजान की आवाज कैंपस से बाहर नहीं जाने के लिए एसएसपी जौनपुर अजय साहनी ने जनपद भर के थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर दोनों समुदायों के साथ बैठक किया गया. उसके बाद अपने-अपने ईदगाह से लेकर मस्जिदों में लगाये गये लाउडस्पीकर जो कैंपस से बाहर आवाज जाती है. उसे खुद कोर्ट के आदेश का सम्मान करते उतारते हुए दिखाई दिए.
इस मामले मे एसएसपी जौनपुर अजय साहनी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन पालन कराये जाने को लेकर सभी थाना क्षेत्रों में हिन्दू- मुस्लिम धर्म से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ थानों में बैठक किया गया. बैठक के बाद आपसी सहमती के साथ मस्जिदों से लाउडस्पीकर को सीमित और कैंसप से बाहर जाने वाले विस्तारक यंत्र को उतारा गया. दोनों धर्मो के लोगों ने बराबर सहयोग करते हुए आगे आकर खुद लाउडस्पीकर उतार दिये है.
बिना अनुमति अब नहीं लगेंगे लाउडस्पीकर
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा निर्देश दिया था. योगी ने कहा कि पहले से अनुमति से लगे लाउडस्पीकर माइक चल सकते हैं, लेकिन आवाज बाहर नहीं आनी चाहिए. वहीं बिना अनुमति के अब लाउडस्पीकर और माइक नहीं लग पाएंगे. सीएम योगी के निर्देश के बाद अब लोग खुद सामने आकर माइक और लाउडस्पीकर उतार रहे है
खबर सोशल मीडिया से
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें