पास्को कोर्ट के जज ने इंस्पेक्टर को क्यों भेजा जेल पढ़ें पूरी खबर
निर्दोष ब्यक्ति को जेल भेजने वाले इंस्पेक्टर राजकिशोर जो जनपद प्रतापगढ़ के कई थानों और पुलिस चौकियों में इंचार्ज रहे। राजकिशोर कोतवाली नगर में एसएसआई भी रहे। आज उन्हें थाना बाघराय में वर्ष-2017 में दर्ज एक पॉस्को एक्ट के प्रकरण में प्रतापगढ़ की अदालत ने उन्हें जेल भेजने का फरमान सुना दिया. । अदालत में पेश न होने कारण अदालत ने सुनवाई करते हुए एनबीडब्ल्यू जारी किया था । जिस पर आज वो अदालत के समक्ष पेश होकर अपने जमानत की आराजी दाखिल किया था। अदालत ने उनकी जमानत अर्जी को खारिज कर दिया ।
जमानत अर्जी खारिज होने के बाद इंस्पेक्टर राजकिशोर के अधिवक्ता ने अंतिम दाँव चलते हुए उनके स्वास्थ्य का हवाला दिया और बताया कि इंस्पेक्टर राजकिशोर हर्ट रोगी हैं। फिर भी अदालत ने किसी दलील को स्वीकार नहीं किया और जेल भेजने का हुक्म दे दिया। आजकल मुकदमों की विचेचना करने वाले विवेचनाधिकारी अपने अधिकारों का बेजा इस्तेमाल करते हैं। यह आदेश पास्को कोर्ट के विशेष न्यायधीश पंकज श्रीवास्तव ने दिया। जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें