यमुनोत्री में इस बार कौन मारेगा मैदान? गजब का है मुकाबला..देखिए क्या कह रही है पब्लिक

खबर शेयर करें

उत्तराखंड के वोटर्स 14 फरवरी को वोट देने के लिए तैयार हैं। राज्य में किसकी सरकार बनेगी और कौन इस मुकाबले से बाहर होगा इसका फैसला जनता के हाथ में है। राज्य समीक्षा की पूरी टीम यह प्रयास में है कि आप तक सभी विधानसभाओं की ग्राउंड रिपोर्टिंग पहुंचे। हमने ग्राउंड रिपोर्टिंग के जारी है अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर जनता का मूड जानने की कोशिश की है। राज्य समीक्षा ने हाल ही में उत्तराखंड की हॉट सीट यमुनोत्री में ग्राउंड रिपोर्टिंग कर लोगों का मन टटोलने की कोशिश की। यहां पर किसकी लहर है, जनता का किस पार्टी की तरफ जो झुकाव ज्यादा है यह सब आपको यहां पढ़ने को मिलेगा।उत्तरकाशी जिले की 3 विधानसभाओं में से एक यमुनोत्री में है जो कि इस समय हॉट सीट मानी जा रही है गंगा और यमुना घाटी के संगम यमुनोत्री विधानसभा सीट पर इस बार रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है। बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के पाला बदलने के कारण यमुनोत्री चुनाव काफी अधिक रोचक हो गया है। यहां पर बीजेपी से मौजूदा विधायक केदार सिंह रावत और कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण के बीच कड़ा मुकाबला है। उत्तरकाशी में तकरीबन 74,000 वोटर्स वोट देंगे। बीजेपी ने यहां पर मौजूदा विधायक केदार सिंह रावत को उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने एनएसयूआई के कार्यकर्ता रहे और जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पर भरोसा जताया है। यमुनोत्री सीट पर राज्य बनने के बाद से 4 बार चुनाव हुआ है। इस सीट पर एक बार कांग्रेस एक बार भाजपा 1 बार यूकेडी ने जीत हासिल की है। जबकि निर्दलीय के तौर पर प्रीतम सिंह ने जीत हासिल की है। 2007 में केदार सिंह रावत एक बार कांग्रेस और 2017 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं। 

More News Updates