शराब बेचते अगर मुझे कोई मिला तो घसीट घसीट कर मारूँगी, देखिए किसने कहा
अपने तेजतर्रार सियासी बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली पथरिया राम बाई ने शिवराज कैबिनेट की पचमढ़ी में हुई बैठक पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जबलपुर निज काम से आई विधायक राम बाई ने कहा – कि यह सरकार की अपनी सोच है कि उन्हें बैठक पचमढ़ी हिल स्टेशन में करना है या फिर विदेश में, हालांकि मंत्रालय कैबिनेट बैठक करने के लिए है जहां पर की सारी सुख सुविधाएं हैं उसके बाद भी हिल स्टेशन में बैठक हुई है तो ये वो जाने, उन्होंने कहा कि अगर सरकार मंत्रालय में बैठक करती तो जो पैसा पचमढ़ी में खर्च हुआ है वह वहां खर्च ना होकर जनता की सेवा में होता।
विधायक राम भाई ने कहा कि कैबिनेट बैठक के बहाने शिवराज के मंत्रियों ने एक पंथ दो काज किया है, एक तो उनकी बैठक भी हो गई दूसरा होली का इंजॉय भी हो गया, पथरिया विधायक राम बाई ने भी अवैध शराब को लेकर मुहिम छेड़ने की तैयारी शुरू कर दी है, जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा उन्होंने कहा है कि मेरी विधानसभा में भी अवैध शराब जोरों पर बिक रही है जिसको लेकर में जल्द ही मुहिम छेड़ने वाली हूं, इस बीच अगर मुझे अवैध शराब बेचते हुए कोई मिल गया तो उसे घसीट कर मारुंगी, जरूरत पड़ी तो आग तक का उपयोग किया जाएगा, अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इसकी तैयारी को लेकर विधायक राम बाई ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि दमोह विधानसभा ही नहीं बल्कि आसपास की विधानसभा की जनता भी चाह रही है उस विधानसभा से चुनाव लड़े, जल्द तय किया जाएगा कि किस विधानसभा से चुनाव लड़ना है, हालांकि अभी समय बहुत है चुनाव पास में आएगा तो सबको पता चल जाएगा कि कहां से चुनाव लड़ रही है।
Khabar social media se
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें