कौन है सीताराम दास जो 16 साल की लड़की से रेप केस में फंसा, VIP गेस्ट हाउस में लूटी इज्जत

खबर शेयर करें

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में नामी महंत सीताराम दास महाराज उर्फ ​​समर्थ त्रिपाठी पर रेप का आरोप लगा है। आरोप है कि महंत ने वीआईपी सर्किट हाउस में 16 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म किया है।
आरोपी महंत सीताराम दास फरार
फिलहाल आरोपी महंत सीताराम दास फरार है, जबकि उसका साथी और कुख्यात अपराधी विनोद पांडे पुलिस गिरफ्त में है। पांडे पर रीवा के पॉश इलाके राजनिवास सिविल लाइन में स्थित वीआईपी गेस्ट हाउस में कमरा बुक करवाने और लड़की को लाने का आरोप है।
विनोद पांडेय पर लड़की लेकर आने का आरोप
रीवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने आरोपी महंत सीताराम दास रीवा जिले में समदड़िया मॉल के शुभारंभ अवसर पर कथा सुनाने आया था। 01 अप्रैल 2022 से सतना में अध्यात्म पर भाषण देने वाला था। सोमवार को विनोद पांडेय, लड़की को सतना से ले कर आया था।
गेस्ट हाउस में शराब पार्टी के बाद रेप
लड़की कुछ व्यक्तिगत समस्या के कारण परेशान थी और उससे मदद मांगी थी। पांडे उसे महंत त्रिपाठी के कमरे में ले गया, जहां त्रिपाठी और दो अन्य लोगों ने शराब पी और लड़की को भी जबरदस्ती शराब पिलाई। बाद में पांडे समेत सभी लोग कमरे से बाहर आए और बाहर से ताला लगा दिया
त्रिपाठी ने लड़की के साथ बलात्कार किया और बाद में पांडे को गेट खोलने के लिए बुलाया। पांडे ने लड़की को रेप के बारे में किसी को भी न बोलने के लिए मनाने की भी कोशिश की…’।
बच्ची ने परिजनों को बताई आपबीती
घटना के बाद लड़की ने इसकी जानकारी अपने परिवार वालों को दी। जिसके बाद लड़की के परिवार वालों ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी पर कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।

कांग्रेस ने की मामले में जांच की मांग

इस मामले में कांग्रेस ने सर्किट हाउस के अलॉटमेंट को लेकर सवाल उठाए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मध्य प्रदेश के रीवा में सर्किट हाउस में एक नाबालिग छात्रा से कथावाचक व अन्य लोगों द्वारा गैंगरेप की घटना बेहद निंदनीय है। कैसे इन लोगों को सर्किट हाउस आवंटित हुआ? कैसे उसमें शराब पार्टी हुई? यह जांच का विषय है। अपराधियों पर, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

कौन है सीताराम महाराज?

समदड़िया मॉल के उद्घाटन पर पूर्व सांसद रामविलास वेदांती महाराज की कथा है। उनका शिष्य सीताराम दास ही तैयारी के लिए रीवा आया था। इस वजह से सीताराम को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा था। हाल में जिले के आला अधिकारी और राजनेताओं सहित कई बिल्डरों से भी सीताराम मिला था। सोशल मीडिया पर कुछ अंतरंग तस्वीरें भी वायरल हो गई हैं, जिन्हें सीताराम का बताया जा रहा है। तस्वीरों में सीताराम जैसा दिखने वाला शख्स लड़कियों के साथ है।

पीड़िता ने दर्ज करवाई एफआईआर
पीड़िता ने दर्ज करवाई एफआईआर
पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, कमरे में पांच-छह लोग थे और वे सभी काफी नशे में थे। शिकायत के अनुसार उसने रेप से बचने की कोशिश भी की थी, तब उसे पीटा भी गया था। साथ ही किसी को इसके बारे में बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी।
खबर सोशल मीडिया