किसानों ने कहां पर सौंपा ज्ञापन देखिए हमारे संवाददाता विशेष शर्मा की रिपोर्ट
स्लग : किसानों ने सौपा ज्ञापन
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : बाजपुर में संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में सौंपा। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। साथ ही किसानों ने राष्ट्रपति से किसानों की मांगों को पूरा कराने की मांग की। बता दें कि किसान आंदोलन के बाद केंद्र सरकार ने किसानों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था। लेकिन किसानों की मांग पूरी नहीं होने पर किसानों में खासा आक्रोश बना हुआ है इसी के चलते संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशभर के किसान 21 मार्च को वादाखिलाफी दिवस मना रहे हैं। इसी के चलते बाजपुर के एसडीएम कार्यालय में संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने एसडीएम राकेश चंद तिवारी को छह सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और राष्ट्रपति से जल्द किसानों की मांग को पूरा कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही किसानों की मांग को पूरा नहीं किया जाएगा तो किसान उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
बाइट : जगतार सिंह बाजवा …………….. प्रवक्ता, संयुक्त किसान मोर्चा
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें