राजस्थान में The Kashmir Files पर ऐसा क्या हो गया, जो युवक से मदिर में नाक रगड़वाई, फेसबुक पर लाइव मंगवाई माफी
अलवर (राजस्थान). फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) कमाई के मामले में रोजाना नए-नए रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म दर्शकों इतना पसंद आ रही है कि 11 दिन होने के बाद भी टिकट के लिए सिनेमा हॉल के बाहर लोगों की कतारें देखी जा रही हैं। देश के अधिकतर लोग इसे खासा पसंद कर रहे हैं। वहीं एक वर्ग ऐसा भी जो इसे सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक प्रोपेगंडा बता रहा है। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस भी छिड़ी हुई है। वहीं इसी बीच राजस्थान में द कश्मीर फाइल्स मूवी पर एक युवक को कमेंट करना बहुत भारी पड़ा गया। लोगों ने हंगामा मचाते हुए उसे मंदिर में बुलाया और नाक रगड़वा कर माफी तक मंगवाई।
जानिए युवक ने आखिर ऐसा क्या किया कमेंट्स
दरअसल, यह पूरा मामला अलवर में बहरोड़ के गोकुलपुर का बताया जा रहा है। जहां प्राइवेट बैंक में सीनियर सेल्स मैनेजर के तौर पर नौकरी करने वाले राजेश नाम का युवक फिल्म को लेकर फेसबुक के जरिए कमेंट कर दिया। युवक ने लिखा फिल्म में सिर्फ कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को दिखाया गया है, जबकि उस दौरान और भी कई जातियों पर अत्याचार हुआ है। जिसे नहीं दिखाया गया है।
मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने 11 पर दर्ज किया मामला
युवक के दिए बयान पर इतना विवाद बढ़ गया कि गोकुलपुर गांव के लोगों ने मंगलवार को एक मंदिर में चौपल लगाई। इस पंचायत में कमेंट्स करने वाले युवक को भी बुलाया गया। जिसके बाद उससे जबरदस्ती माफी मंगवाते हुए मंदिर में पहले तो नाक रगड़वाई। इसके बाद फेसबुक पेज पर ऑनलाइन आकर भी मांफी मंगवाई गई। अब राजेश ने कहा कि उससे और उसके परिवार से जबदस्ती माफी मंगवाई गई है वह अपनी समाज के लोगों के साथ भिवाड़ी एसपी से मिलकर लोगों के खिलाफ शिकायत करेंगे।
मैं नास्तिक विचारों वाला हूं..मूर्ति पूजा में विश्वास नहीं करता
वहीं मामले से मचे हड़कंप के बाद स्थानीय पुलिस एक्शन में आई और बहरोड़ पुलिस थाने में देर रात 11 लोगों खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया। इतना ही नहीं मामले की जांच बहरोड़ डीएसपी आनन्द राव कर रहे हैं। वहीं राजेश ने कहा कि मैंने फेसबुक पर लिखा था कि आपने जय भीम मूवी को टैक्स फ्री क्यों नहीं किया। मैं नास्तिक विचारों वाला हूं। मैं मूर्ति पूजा में विश्वास नहीं करता। लोग मेरी पोस्ट पर य श्रीराम लिखते हैं, जबकि मैं जय भीम लिखता हूं। आखिर में युवक ने कहा कि मैं मेरी आईडी पर आए कमेंट्स देखकर आवेश में आ गया था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें