आन के भुगतान को लेकर बैठक आई क्या कहा भाकियू नेता ने

खबर शेयर करें

स्लग : धान के भुगतान को लेकर बैठक आयोजित
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर

एंकर : बाजपुर के मंडी समिति सभागार में धान के भुगतान को लेकर किसानों, राइस मिल एसोसिएशन और विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें किसानों ने 10 अप्रैल तक धान का भुगतान करने की मांग की और मांग पूरी ना होने पर आत्महत्या की भी चेतावनी दी। बता दें कि बाजपुर के मंडी समिति सभागार में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के किसान, राइस मिलर्स और खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान बैठक में करीब 6 महीने से किसानों की धान की फसल का भुगतान नहीं होने पर किसानों ने आक्रोश व्यक्त किए। साथ ही किसानों ने विभागीय अधिकारियों और राइस मिलर्स से 10 अप्रैल तक धान की फसल का भुगतान करने की बात कही और भुगतान न होने पर आत्महत्या की भी चेतावनी दी। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष प्रताप सिंह संधू ने कहा कि सरकारी पोर्टल बंद होने के बाद किसानों का करीब 28 हजार कुंतल धान पोर्टल पर चढ़ने से रह गया था। जिससे किसानों को अभी तक फसल का भुगतान नहीं हो पाया है। जिसके लिए किसान लगातार अधिकारियों और राइस मिलर से मांग कर रहा है लेकिन अधिकारियों और राइस मिल स्वामियों के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि यदि 10 अप्रैल तक किसानों को धान की फसल का भुगतान नहीं हुआ तो किसान आत्महत्या करने को मजबूर होगा। वही राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यवान गर्ग ने कहा कि राइस मिल स्वामियों को सरकार द्वारा चावल का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे राइस मिल स्वामी किसानों को धान की फसल का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। वही खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के डिप्टी आरएमओ अशोक कुमार ने कहा कि किसानों को धान की फसल का भुगतान कराने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही किसानों को उनकी फसल का भुगतान करा दिया जाएगा जिसके लिए रणनीति तैयार की जा रही है।

फोटोप्रताप सिंह संधू ………….. ब्लॉक अध्यक्ष, भाकियू