पहाड़ों की ऊंचाई तक समृद्धि पहुंचाने की हमारी कोशिश है: मोदी

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह दशक उत्तराखंड का दशक है यह दशक उत्तराखंड के विकास का दशक है पहाड़ी इलाकों में वैक्सीनेशन पर जमकर काम हुआ कहा उत्तराखंड का सपना पूरा करने का समय है। शुक्रवार को यहां भारी जनसमुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुमाऊं के साथ मेरी यादें जुड़ी हैं उत्तराखंड के लोग नेक नियत वाले लोग हैं बीजेपी के लिए खुद जनता चुनाव लड़ रही है पहले चरण में बीजेपी के लिए अच्छा संकेत है मतदाता अच्छे कामों को भूले नहीं है कांग्रेस फूट और लूट की राजनीति करती है कांग्रेस राज्यों के नाम पर फूड डालती है हमारा मंत्र सबका साथ सबका विकास है सीएम धामी ने वैक्सीनेशन का काम पूरा किया कुमाऊ के विकास के लिए अभी तक 17000 करोड़ रुपए दिए हैं उत्तराखंड के लोग ईमानदार और नेक नियत वाले लोग हैं पीएम के अनुसार हमारा काम सबका साथ सबका विकास उनके अनुसार पहाड़ों की ऊंचाई तक समृद्धि पहुंचाने की हमारी कोशिश है प्रधानमंत्री ने भारतमाला योजना का भी जिक्र किया कहा बीजेपी के सांसद अजय टम्टा ने मुझे बेहद विस्तार से इस योजना के बारे में समझाया इसलिए हमारी कोशिश है कि इस योजना को सबसे पहले तैयार कर लिया जाए उनके अनुसार हमारी चिंता है कि पहाड़ों पर रोजगार कैसे पहुंचे पहाड़ों में कनेक्टिविटी कैसे पहुंचे कहा अभी तक लोग कहते थे कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी जो है वह पहाड़ के काम नहीं आती है लेकिन अब पहाड़ का पानी भी काम आएगा और पहाड़ की जवानी भी काम आएगी प्रधानमंत्री ने कहा कि पहाड़ के स्कूलों में सीमांत वर्दी स्कूलों में स्पेशल कोर्सेज खोलने की हमारी कोशिश है वहीं सैकड़ों सैनिक स्कूलों को खोलने का भी हमारा लक्ष्य है ।

प्रधानमंत्री के अनुसार सीमा के गांव से जो पढ़ाई होता है उसको रोकने का काम हमारी सरकार कर रही है उनके अनुसार कुमाऊ को वैसे भी मंदिरों को स्थान कहते हैं कटारमल सूर्य मंदिर का भी प्रधानमंत्री ने जिक्र किया का उड़ीसा के सूर्य मंदिर की तरह इसका भी ध्यान दिया होता तो यहां पर भी देश विदेश से लोग आते मैं प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर कहा 10 मार्च को डबल इंजन की सरकार बनने के बाद इस कार्य को और आगे बढ़ाया जाएगा।
प्रधानमंत्री के अनुसार धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में होमस्टे योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है होम स्टेप पर्यटन और रोजगार बढ़ाने वाला है उनके अनुसार इससे हमारी माताए बहने स्वावलंबी बनेगी प्रधानमंत्री के अनुसार कुमाऊ की धरती पंडित नैन सिंह और ईसर सिंह की धरती हैं 10 मार्च के बाद उत्तराखंड में फिर डबल इंजन की सरकार बनेगी तो काफी हद तक सरकार इनकी सपनों को पूरा कर दी नजर आएगी प्रधानमंत्री ने कहा इस बार पलायन को पलटने वाला और पर्यटन को बढ़ाने वाला चुनाव है । पीएम ने कहा कि एक तरफ पुष्कर सिंह धामी वाली युवा नेतृत्व वाली सरकार है जो पर्यटन और रोजगार के विकास के लिए काम कर रहे हैं दूसरी तरफ पुरानी मानसिकता वाले लोग हैं

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मैं यहां आता था तो पहाड़ की महिलाएं दूर दूर से पानी ढोकर लाती दिखाई देती थी बच्चे भी माताओं के साथ पानी लाते दिखाई देते थे उनके अनुसार पहाड़ के लोगो को पलायन करना पड़ रहा था अपने खुले आसमान को छोड़कर शहरों के झुग्गी झोपड़ी में रहने को मजबूर है


प्रधानमंत्री मोदी ने साफ तौर पर कहा कि जल्द ही हम जमरानी बांध बनाने की तैयारी कर रहे हैं आपके लिए पानी की बिल्कुल भी कमी नहीं होगी 1- 1 गांव गांव तक पानी का कनेक्शन पहुंचाने का काम हम करेंगे 60000 करोड़ रुपए हम खर्च करने वाले हैं ताकि मेरी माताओं बहनों को ऐसे दूर दूर तक सर पर पानी उठाने की जरूरत ना पड़े
धामी जी की सरकार फिर से आने के बाद हर घर को पानी मिलेगा उनके अनुसार आपका मोदी दा आपको यह विश्वास दिलाता है।

कहा दशकों से कई योजनाएं रुकी पड़ी थी जिसे 2017 के बाद सरकार ने कामों को आगे बढ़ाया हैं साथ ही नदियों को बचाने के लिए बसंती देवी जी ने काम किया उनको पद्म पुरस्कार दिया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ तौर पर कहा कि हमारी कोशिश है कि उत्तराखंड में भी हर किसी को पक्का घर मिले उनके अनुसार हमारी कोशिश रहेगी कि जिसको पक्का घर नहीं मिला उसको खोज खोज कर उसको पक्का घर देने का काम हम करेगें।

प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि पहले की सरकार कुछ भी मिलता था तो पहले कमीशन मांगते थे लेकिन लेकिन मैं केवल आशीर्वाद चाहता हूँ कहा आप कमल पर जाकर बटन दबाते तो आशीर्वाद मुझे मिल जाता हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत हमने मुफ्त राशन देने का भी काम किया है उनके अनुसार मेरी कोशिश रही की गरीब के घर में भी चूल्हा जलता रहना चाहिए इसलिए 80 करोड़ लोगो के घर से चूल्हा जलाने का काम हम कर रहे हैं तो मुझे आशीर्वाद मिलता हैं


प्रधानमंत्री बोले हमारे सपने बड़े हैं हमारे लक्ष्य बड़े हैं इसलिए हमें कहीं पर भी रुकावट आने नहीं देनी है पीएम ने कहा हमने पहाड़ में रेल पहुंचाई कोई दशकों तक इसे पूछता था क्या पहाड़ में एक नहीं कई रेल आएगी

पीएम ने कहा की कई लोग भटकाने वाले घूम रहे हैं लेकिन बाबा नीम करोली के आशीर्वाद से ये इनके मनसूबे कभी पूरे नहीं होंगे कहा अगर ये आ गए तो विकास के कार्यों को रोक देंगे ऐसे में आप क्या इन्हे आने देंगे क्या उनके अनुसार ये लोग बिना दलाली के कुछ काम नहीं करेंगे

कहा उत्तराखण्डीयत की बात करते हैं विपक्षी कहा डराने की बात कहते हैं कहा उत्तराखंड के लोगो ने डरना नहीं सीखा जो लोग सीमाओ पर गोली से नहीं डरते उन्हें ये लोग डरपोक कहते हैं इन्हे पता होना चाहिए ये बहादुर हैं बहादुर उनके अनुसार ये सेना का अपमान करते हैं विपिन रावत को गुंडा कहते थे अब सैनिको के हितो की बात कहने का ढोग कर रहे हैं।

उनके अनुसार देवभूमि में यूनिवर्सिटी के नाम पर तुष्टिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं उनके अनुसार उत्तराखंड के विकास में इन्हे बाधक नहीं बनने देना हैं।

कहा इतनी बड़ी पार्टी हैं क्यों केवल दो भाई बहन के अलावा कोई नहीं आ रहा हैं उनकी पार्टी के लोग क्या उत्तराखंड आ रहे हैं उन्हें देश नहीं परिवार बचाना हैं तो उनके पास जाने की जरूरत ही क्या हैं आज जैसी धूप खिले या ना खिले लेकिन कमल खिलना चाहिए।