विष्णु को हर बार अपने प्यार से अलग होने का श्राप मिला था, जानिए कौन थे वह ऋषि

खबर शेयर करें

आज के समय में भी यदि प्यार का नाम लिया जाता है तो सबसे पहले राधा कृष्ण का नाम लिया जाता है लेकिन यह हम सब जानते हैं कि राधा कृष्ण का ने कभी शादी नहीं की तो हम अब आपके सामने अपने समाचार के माध्यम से इसे क्यों पर प्रकाश डालेंगे कि आखिर किन कारणों की वजह से राधा और कृष्ण ने शादी नहीं की थी

कृष्ण ने राधा से शादी नहीं की क्योंकि भगवान विष्णु को हर बार अपने प्यार से अलग होने का श्राप मिला था। महर्षि भृगु की दूसरी पत्नी दानवों के अधिपति पुलोम ऋषि की पुत्री पौलमी को वध करने पर महर्षि भृगु ने भगवान विष्णु को श्राप दिया था। वध इसलिए करना पड़ा क्यों की उनकी पत्नी असुरों को छुपा रही थी, लेकिन ऋषि इस बात से अनजान थे। इसलिए ऋषि भृगु ने भगवान विष्णु को हर जन्म में अपने प्यार से अलग होने के दर्द को महसूस करने का श्राप दिया।


ऋषि भृगु के श्राप के कारण ही भगवान राम अपने एकमात्र प्रेम देवी सीता से अलग हो गए और बुद्ध यशोधरा से अलग हो गए थे । वैसे तो कृष्ण काल में इतनी लक्ष्मी (कृष्ण की सभी 8 पत्नियां) थीं लेकिन प्रेम, आत्मा और जीवन केवल राधा ही थीं ।