ग्रामीणों ने रोका सर्विस रोड दी बड़ी चेतावनी पढ़ें पूरी खबर

खबर शेयर करें

रुड़की

स्लग – ग्रामीणों ने रोका सर्विस रोड , दी चतावनी।

एंकर – भगवानपुर के किशनपुर जमालपुर गांव में नेशनल हाईवे के किनारे संपर्क मार्ग पर कई साल से पानी भरा होने से गहरे गड्ढे हो जाने के कारण ग्राम वासियों द्वारा संपर्क मार्ग जाम करके धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है, धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन एनएच के अधिकारी मौके पर पहुंचे और संपर्क मार्ग पर भरे पानी को निकालने नाले की सफाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों द्वारा दिए गए धरना प्रदर्शन के दौरान कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता तब तक धरना जारी रहेगा, जिसके बाद एनआईए के अधिकारियों ने जेसीबी मशीन बुलाकर नाला सफाई का कार्य शुरू कर दिया, इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि यदि 4 दिन के भीतर समस्या का स्थाई समाधान नहीं होता तो वो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने टोल टैक्स पर पहुंचकर बंद करा देंगे, इस दौरान ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि स्थानीय विधायक ममता राकेश द्वारा समस्या का आजतक समाधान नहीं करा सकी, पिछले 1 वर्ष से यह समस्या गंभीर बनी हुई है, लगातार पानी भरा होने के कारण संपर्क मार्ग पर जान जोखिम में डालकर सफर करने को लोग मजबूर है, कई बार यहां सड़क हादसे हो चुके हैं, लेकिन एन आई एच के अधिकारी आंख कान बंद कर बैठे हैं। वहीं मौके पर पहुंचे रुड़की तहसीलदार ने कहा कि ग्रामीणों की मांगे जायज है और एनएच वालों से मिलकर जल्द ही समस्याओं का समाधान कराया जायेगा। ब्यूरो विनोद कुमार अग्रवाल

बाइट – चंद्रशेखर वशिष्ठ तहसीलदार रुड़की।

बाइट–मोहम्मद तहसीन (ग्रामीण)