खंड विकास अधिकारी को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा
स्लग : ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : बाजपुर के ब्लॉक कार्यालय में ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली भूमि पात्र ग्रामीणों को उन्हीं की ग्राम सभा में उपलब्ध कराने की मांग को लेकर खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने भूमि के चयन के लिए ग्राम प्रधानों और लेखपालों से वार्ता करने की मांग की। बता दे कि बाजपुर के ब्लॉक कार्यालय में मुडिया कला के पूर्व ग्राम प्रधान लियाकत अली के नेतृत्व में ग्रामीण एकत्र हुए। जहां ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र ग्रामीणों को उन्हीं की ग्राम सभा में आवास के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग को लेकर खंड विकास अधिकारी सुरेश पंत को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्राम मुंडिया कला के पूर्व प्रधान लियाकत अली ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लोगों को गदरपुर विधानसभा में आवास के लिए भूमि उपलब्ध कराई जा रही है ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने सरकार से आवाज बनाने के लिए दी जाने वाली धनराशि को बढ़ाने और पात्र लोगों को उन्हीं की ग्राम सभा में भूमि उपलब्ध कराने की मांग की।
बाइट : लियाकत अली ………… पूर्व प्रधान मुंडिया कला बाजपुर
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें