बाजपुर धूमधाम से मनाया गया विजयदशमी का पर्व

खबर शेयर करें
अप

स्लग : धूमधाम से मनाया गया विजयदशमी का पर्व
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : बाजपुर में विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विजयदशमी के पर्व को देखने के लिए हजारों की संख्या में आसपास के लोग मेला प्रांगण में पहुंचे। जहां भारी आतिशबाजी के बीच से रावण के पुतले का दहन किया गया। बता दें कि देशभर में असत्य पर सत्य की जीत का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है इसी के चलते बाजपुर में भी विजयदशमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। बाजपुर के सब्जी मंडी स्थित मेला प्रांगण में रामलीला कमेटी द्वारा रावण के पुतले को सजाया गया, वहीं कलाकारों ने राम रावण युद्ध का सुंदर प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया। जिसके बाद रावण के पुतले का दहन किया गया। इस दौरान मौके पर पहुंचे गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने बताया कि आज के दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर लंका पर जीत हासिल की थी। इसी के चलते हर वर्ष विजयदशमी का पर्व मनाया जाता है। वहीं रामलीला कमेटी के महामंत्री ओपी अग्रवाल ने बताया कि विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है जहां हजारों की संख्या में लोग मेला प्रांगण में पहुंचे हैं उन्होंने बताया कि पुतले की ऊंचाई करीब 30 फीट रखी गई थी।
बाइट : अरविंद पांडे ……………. विधायक गदरपुर
बाइट : ओपी अग्रवाल …………… महामंत्री, रामलीला कमेटी संपादक ब्यूरो विनोद कुमार अग्रवाल