वीडियो-यहां प्रशासन की नाक के नीचे अवैध खनन का खेल
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : सुल्तानपुर पट्टी में कोसी नदी से अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। जहां अवैध खनन को रोकने के लिए राजस्व विभाग की टीम मौके पर तैनात है लेकिन इसके बावजूद भी खनन माफिया नदी से अवैध खनन कर रहे हैं लेकिन विभागीय अधिकारी खनन माफियाओं को रोकने के लिए जरा भी प्रयास करते दिखाई नहीं दे रहे हैं। जिससे सरकार को लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है। बता दें कि सुल्तानपुर पट्टी में कोसी नदी से अवैध खनन का खेल किसी भी अधिकारी से छिपा नहीं है। लेकिन इसके बावजूद भी अवैध खनन को रोकने के लिए किसी तरह की कोई रणनीति अधिकारियों द्वारा बनती नजर नही आ रही है।
यही कारण है कि कोसी नदी से अवैध खनन जमकर चल रहा है। जहां मजदूरों की मदद से होने वाला खनन कार्य मशीनों की मदद से कराया जा रहा है जिससे जहां मजदूरों को रोजगार मिलना चाहिए था वही मजदूर बेरोजगारी की कगार पर पहुंच चुके हैं। इतना ही नहीं कोसी नदी में स्वीकृत खनन पट्टों की आड़ में दूसरे स्थानों से अवैध खनन किया जा रहा है। अवैध खनन को रोकने के लिए राजस्व उपनिरीक्षक मौके पर तैनात हैं लेकिन राजस्व उप निरीक्षक द्वारा नदियों से निकलने वाले वाहनों की ना तो और रॉयल्टी चेक की जा रही है और ना ही वाहनों को ओवरलोड चेक कराया जा रहा है। जिससे अवैध खनन खुलेआम चल रहा है और सरकार को लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है। वहीं जब इस मामले में एसडीएम राकेश चंद तिवारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की टीम को संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं और अवैध खनन को किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें