वीडियो- यहां एसडीएम ने अवैध अतिक्रमण को हटाने और क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की

खबर शेयर करें


रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर

एंकर : बाजपुर के एसडीएम कार्यालय में एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने अवैध अतिक्रमण को हटाने और क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने जनप्रतिनिधियों से प्रशासन को सहयोग करने की बात कही। बता दें कि बाजपुर में व्यापारियों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण से यातायात व्यवस्था बदहाल हो रही है जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इसी के चलते बाजपुर के एसडीएम कार्यालय में एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने स्थानीय प्रशासन, नगर पालिका और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने जनप्रतिनिधियों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। वहीं एसडीएम राकेश तिवारी ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को नगर में मुनादी कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा और यदि इसके बावजूद भी लोग नहीं मानेंगे तो कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।