VIdeo-अघोड़ा वाहन दुर्घटना में रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन , एक किमी गहरी खाई से निकाले 5 शव

खबर शेयर करें

बृहस्पतिवार की देर सांय हल्द्वानी से वापस रीठा साहिब  जा रहे बोलेरो संख्या यू0के-03टीए- 1102 के पतलोट से 10 कि.मी. आगे  लगभग 1 किलोमीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त की सूचना प्राप्त होती ही थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर तथा प्रमोद कुमार साह सी.ओ  भवाली तत्काल मौके पर पहुंचे , दुर्घटना स्थल की भयावहता को देख पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल ने तत्काल एसडीआरएफ को मौके के लिए रवाना किया तथा राहत एवं बचाव कार्यों की कमान हरबश सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी को सौंपी, मौके पर एस.डी.एम धारी, ए.डी.एम नैनीताल भी मौजूद रहे। उक्त वाहन में सवार 5 लोगो की मृत्यु हो गई। तथा घायल चालक रहीश सिंह  को उपचार हेतु हल्द्वानी भेजा गया।


शवो को निकालने का कार्य रात भर जारी रहा एसडीआरएफ द्वारा इन विषम परिस्थितियों में शवो को निकालने का कठिन कार्य किया।
पुलिस द्वारा प्रातः से शवों का पंचायत नामा किया गया व डॉक्टरों की टीम द्वारा मौके पर ही शवो का पोस्टमार्टम संपन्न किया गया , शवो को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

मौके पर भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा भी मौजूद रहे मृतकों के परिजनों से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टेलीफोन से वार्ता की,सांत्वना प्रकट की गयी।

मृतक
1-हेमा देवी 35 वर्ष पति महेश मटियाली ,ल्वाड पतलोट
2-राहुल ,12 वर्ष
3-नंदन 7 वर्ष पुत्र महेश  मटियाली
4-बसंत सिंह पुत्र तेज सिंह 42वर्ष  तोला रैकुनी निवासी रीठा साहिब
5-सुरेन्द्र सिंह पुत्र भूपाल 40 वर्ष चौडा रीठा साहिब
घायल
1- चालक रहीश सिंह