वीडियो- यहां एनआरआई से करोड़ो की धोखाधड़ी

खबर शेयर करें


रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर

एंकर : बाजपुर कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एनआरआई से करोड़ों की धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि बाजपुर के ग्राम विक्रमपुर निवासी संतोख सिंह लंबे समय से इंग्लैंड में रहते थे। बीते दिनों संतोख सिंह ग्राम विक्रमपुर स्थित अपने फार्म हाउस पर आए हुए थे। जहां पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी द्वारा संतोख सिंह को कुर्की का नोटिस दिया गया। जिसके बाद संतोख सिंह ने मामले की जानकारी ली

जिसमें पता चला कि सर्वजीत सिंह और गुरजीत कौर ने उनके आवास को अपना आवास दिखाते हुए पंजाब नेशनल बैंक से साढ़े चार करोड़ रुपए का लोन लिया हुआ है। जिसके बाद संतोख सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर दोनों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर संतोख सिंह ने न्यायालय से कोतवाली में सर्वजीत सिंह और गुरजीत कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। इस दौरान संतोष सिंह ने बताया कि उनके घर को दिखाकर लिया गया लोन साढ़े 4 करोड़ रुपये से बढ़कर 6 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।