उत्तराखंड मंगलौर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी व्यापारी से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा

खबर शेयर करें

रूड़की

संपादक विनोद कुमार अग्रवाल

स्टोरी , व्यापारी से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा

एंकर , रूडकी के मंगलौर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने मंगलौर में राहुल गर्ग नाम के व्यापारी से आठ लाख रूपये की लूट करने वाली घटना का आज एसपी देहात कार्यालय पर मंगलौर सी ओ पंकज गैरोला ने खुलासा कर दिया है पुलिस ने घटना में शामिल रूडकी निवासी फिरोज और आजम घोड़ेवाला गाँव निवासी दानिश पुत्र मुज्जफर और दानिश पुत्र जाबिर नाम के लुटेरो को भी गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने इनके पास से लुटी गई पांच लाख की नगदी दो अविध तमंचे और चार जिन्दा कारतूस और एक बाइक भी बरामद कर ली है 

बता दे की रूडकी निवासी व्यापारी राहुल गर्ग कर टॉफियों का होलसेल का कारोबार है 13 अक्तूबर को राहुल गर्ग कलेक्शन कर मंगलौर से वापस रूडकी लौट रहे थे तभी कुछ लुटेरो नेअब्दुल कलाम चौक पर उनसे नोटों से भरा बैग लूट लिया था और फरार हो गए थे पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था और उनी तलाश शुरू कर दी थी जिसके बाद आज पुलिस ने चार लुटेरो को गिरफ्तार कर लिया है हांलाकि लक्सर क्षेत्र का झगडा नाम का एक लुटेरा अभी भी फरार चल रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है

बाइट, पंकज गैरोला (सी ओ मंगलौर )