उत्तराखंड उधम सिंह नगर बाजपुर यहां पुलिस ने किया चोरी का खुलासा
स्लग : चोरी का खुलासा
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस ने सीमेंट की दुकान में हुई चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों के पास से दुकान से चोरी की गई नगद भी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है। बता दें कि बीते दिनों सुल्तानपुर पट्टी के मुख्य मार्ग स्थित सीमेंट की दुकान की दीवार काटकर हजारों रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर लिया था। जिसके बाद पुलिस ने दुकान स्वामी नईम अहमद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। वहीं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कब्रिस्तान के समीप दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम अफजाल और साजिद बताया है पुलिस को आरोपियों के पास से दुकान से चोरी की गई 11280 रुपए की नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है। इस दौरान सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि चोरी की घटना में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक आरोपी फरार है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है जबकि फरार आरोपी को पुलिस पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।
बाइट : वंदना वर्मा …………….. सीओ बाजपुर संपादक ब्यूरो विनोद कुमार अग्रवाल
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें