(उत्तराखंड )किच्छा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी टीचर्स कालोनी किच्छा का कुख्यात तस्कर 25 हजार का ईनामी गिरफ्तार।
स्लग – टीचर्स कालोनी किच्छा का कुख्यात तस्कर 25 हजार का ईनामी गिरफ्तार।
रिपोर्टर – विशाल शर्मा।
स्थान – किच्छा।
एंकर – पुलभट्टा थाना और किच्छा कोतवाली पुलिस से वांछित 25000 रुपए के ईनामी को पुलभट्टा पुलिस और एसओजी टीम ने दबोच लिया है।इस दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। आरोपी पर पूर्व में भी 6 मुकदमें दर्ज है। वही पुलभट्टा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को न्यायालय पेशी के लिए भेज दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया की किच्छा की टीचर्स कॉलोनी निवासी कुख्यात स्मैक तस्कर अपराधी आनन्द कश्यप उर्फ ननुवा लंबे समय से वांछित चल रहा था जिस पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था उक्त आनन्द कश्यप उर्फ ननुवा किच्छा पुलभट्टा क्षेत्र में स्मैक तस्करी सिडीकेट चलता है जिसमें इसके परिवार के लोग शामिल है अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही यह लगातार फरार चल रहा था वर्तमान में इसकी पत्नी और भाई स्मैक तस्करी के मामले में जेल में है। इस दौरान आनन्द उर्फ ननुवा ने उच्च न्यायालय नैनीताल में गिरफ्तारी के लिए स्टे के लिए भी अप्लाई किया गया परन्तु उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा अभियुक्त की रिट खारिज कर दी गयी। पुलभट्टा पुलिस व SOG की टीम द्वारा मिलकर उक्त आनन्द कश्यप उर्फ ननुवा को सतुईया तिराहे के पास एक तमंचा व 02 कारतूस जिन्दा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया जो बरेली से सतुईया के रास्ते अपने घर को आ रहा था उक्त आनन्द कश्यप के विरुद्ध बरामदगी के आधार पर थाना पुलभट्टा में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
बाइट – मनोज कत्याल, एसपी सिटी
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें