उत्तराखंड: दुल्हन के प्रेमी ने दूल्हे को किया फोन, टूट गई शादी..
मामला सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र का है। जहां पूर्व प्रेमी से ब्रेकअप के बाद युवती ने किसी और युवक से सगाई कर ली। दोनों परिवार खुश थे और शादी की तैयारियों में जुटे थे, लेकिन इस बीच पूर्व प्रेमी ने प्रेमिका के मंगेतर को फोन कर दिया। उसे कहा कि वो और उसकी होने वाली दुल्हन रिलेशनशिप में हैं। ये भी कहा कि उसकी और युवती की साथ में तस्वीरें भी हैं। ये सुनते ही युवक के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने शादी से इनकार कर दिया। उधर युवती पक्ष के लोगों ने कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि आरोपी युवक पहले भी दो बार युवती का रिश्ता तुड़वा चुका है। जानकारी के मुताबिक कलियर क्षेत्र में रहने वाली युवती की 25 मई को शादी तय हुई थी। शादी की तैयारियों के बीच युवती के गांव में रहने वाले एक युवक ने उसके मंगेतर को फोन कर दिया और युवती संग अफेयर होने की बात कही।
ये भी पढ़ें:
युवक के परिजनों ने इस बाबत युवती के परिजनों से पूछा तो युवती के परिजनों ने कोतवाली सिविल लाइन में तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को थाने बुलाया और युवती से उसका आमना-सामना करवाया। यहां युवक ने फिर कहा कि वो युवती से प्यार करता है और वो भी उससे प्यार करती है। जबकि युवती इस बात से इनकार करती रही। उसने कहा कि युवक संग उसका कोई रिश्ता नहीं है। पुलिस ने युवती के होने वाले दूल्हे को भी थाने बुलवाया था। वहां युवक के परिजनों ने कहा कि अब वो लड़की संग किसी तरह का रिश्ता नहीं रखना चाहते। उधर युवती के भाइयों का कहना था कि उक्त युवक पहले भी दो रिश्ते तुड़वा चुका है। युवती ने आरोपी से किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार किया है। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों में बातचीत जारी थी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें