उत्तराखंड एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता ,लाखो की ठगी करने वाला गिरफ्तार

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता , विदेश से टूरिस्ट वीजा पर देश में आकर करोड़ों की ठगी करने वाले नाइजीरियन गैंग का किया भंडाफोड़ , गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार। रानीखेत निवासी सुरेश आर्य से 60 लाख साइबर धोखाधड़ी में नाइजीरियन अलवी दिल्ली के सफदरगंज एनक्लेव से गिरफ्तार। आरोपी के पास 8 मोबाइल फोन्स, 2 लैपटॉप, 7 सिम कार्ड्स, 4 वाईफाई डोंगल,1 कार्ड रीडर,2 पासपोर्ट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद।एसटीएफ के मुताबिक नाइजीरियन गैंग के अन्य सदस्य का देश छोड़ कर फरार होने की संभावना है मामले में दूतावास से संपर्क किया जाएगा।विदेश से टूरिस्ट वीजा पर देश में आकर करोड़ों की साइबर ठगी करने के नाइजीरियन गैंग का पर्दाफाश करते हुए कुमांऊ एसटीएफ और साइबर पुलिस ने एक नाइजीरियन को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।करोड़ों की साइबर ठगी को अंजाम दे रहे नाइजीनियन गैंग की उत्तराखंड एसटीएफ को पिछले 8 माह से तलाश थी। एसटीएफ लगातार इस गिरोह के बारे में जानकारी जुटा रही थी। पता चला था कि विदेश से टूरिस्ट वीजा पर देश में आकर यह गैंग लोगो को साइबर ठगी में करोड़ों का चूना लगा चुका था। इसी गैंग ने रानीखेत निवासी सुरेश आर्य से 60 लाख की साइबर धोखाधड़ी की थी।एसटीएफ ने इस मामले में आरोपित नाइजीरियन ओलिव को दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव से गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपी फेसबुक में महिला बनकर लोगो के साथ फ्रॉड करता था। फिलहाल पुलिस- एसटीएफ आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।