उत्तराखंड सचिवालय और विधानसभा में अपनी ऊंची पहुंच बताकर सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला आया पुलिस की गिरफ्त में

खबर शेयर करें

  • उत्तराखंड सचिवालय और विधानसभा में अपनी ऊंची पहुंच बताकर सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला हल्द्वानी जेल रोड निवासी रितेश पांडे पुत्र मोहन चंद्र पांडे को पुलिस ने आज लामाचौड के पास से सीज की हुई गाड़ी वाहन UK07 DM 4800 फॉर्च्यूनर कार के साथ गिरफ्तार कर लिया।


पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अधिक पैसे कमाने के चक्कर में लोगों से सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लेकर ठगी करता था। रितेश पांडे पिछले 10 सालों से लोगों से ठगी करता आ रहा है। जहां उसने अपने रिश्तेदार और सगे संबंधियों को भी नहीं छोड़ा वह अभी तक 03 करोड़ से अधिक रुपए लोगों से ठग चुका है। रितेश पांडे के खिलाफ कुछ दिनों पहले पीड़ितों ने रामनगर और हल्द्वानी में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिस पर एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने हरवंश सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी सीओ हल्द्वानी और दीपक बिष्ट थानाअध्यक्ष मुखानी को इस पुरे प्रकरण में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

पुलिस ने बताया की रितेश की दो शादियां हैं, इसकी अवैध रूप से जो संपत्ति अर्जित की हैं उसकी संपत्ति जब्त की जाएगी। पूरे मामले में एसपी सिटी हल्द्वानी हरवंश सिंह ने बताया कि लोग सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर झांसे में ना आए। कई लोग कहते हैं हम सरकारी नौकरी लगाएंगे लेकिन लगा नहीं पाते हैं। और लोगों से मोटा पैसा ले लेते हैं इसीलिए किसी के बहकावे में ना आए।