उत्तराखंड रोडवेज बसों में होंगे जितने ज्यादा यात्री, चालक-परिचालकों को मिलेगा उतना बड़ा इनाम
देहरादून: उत्तराखंड रोडवेज द्वारा चालक परिचालकों के लिए एक स्पेशल प्लान बनाया गया है। यह विशेष प्रोत्साहन योजना 1 जुलाई से लागू होगी। बता दें कि इस योजना के तहत अगर बस लक्ष्य से अधिक कमाई करती है तो चालक व परिचालकों को निर्धारित वेतन से ज्यादा धनराशि दी जाएगी।
गौरतलब है कि अगर बस 1 महीने में 95% से अधिक यात्रियों के साथ यात्रा करती है तो निर्धारित लक्ष्य से अधिक आय में से चालकों, परिचालकों को 10-10 फीसदी राशि मिलेगी। जबकि 95 फीसदी तक यात्रियों के यात्रा करने पर चालक व परिचालकों को निर्धारित लक्ष्य से अधिक आय में से आठ फीसदी राशि दी जाएगी।
जानकारी के अनुसार यह योजना एसी जनरथ और साधारण अनुबंधित बसों में केवल परिचालकों पर लागू होगी. जबकि वॉल्वो में इस योजना का पालन नहीं किया जाएगा। महाप्रबंधक दीपक जैन ने आदेश जारी कर जुलाई से इस विशेष प्रोत्साहन योजना को लागू करने की बात कही है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें