उत्तराखंड यहां पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर हटवाए
रिपोर्ट विनोद कुमार अग्रवाल
स्लग धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर पिथौरागढ़ पुलिस ने हटवाये
एंकर धार्मिक स्थलों में नियम विरूद्ध प्रयोग किये जा रहे लाउडस्पीकर/ ध्वनि यन्त्र जिनसे ध्वनि प्रदूषण उत्पन्न हो रहा है, उनको हटाये जाने हेतु माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल द्वारा आदेश/ निर्देश पारित किये गये हैं । जिस क्रम में जनपद पिथौरागढ़ पुलिस के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत ऐसे कुल 15 धार्मिक स्थलों को चिन्हित किया गया है जिनमें नियम विरूद्ध लाउडस्पीकर/ ध्वनि यन्त्र प्रयोग किये जा रहे हैं । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार जनपद पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर जामा मस्जिद पिथौरागढ़, शिव/ शनि मन्दिर पिथौरागढ़, सिया हैदरी जामा मस्जिद खड़कोट, लक्ष्मी नारायण मन्दिर पिथौरागढ़, घन्टाकरण मन्दिर पिथौरागढ़, इमामबाड़ा मस्जिद लिन्ठ्यूड़ा, सेराकोट मन्दिर डीडीहाट, शिव मन्दिर डीडीहाट, शिव मन्दिर बेरीनाग, मस्जिद बेरीनाग, शिव मन्दिर थल, माँ दुर्गा मन्दिर, लेक घाटी, माँ भगवती देवी मन्दिर होकरा, शिव मन्दिर नाचनी, जामा मस्जिद जौलजीवी में लगे लाउडस्पीकर हटवाये गये ।
इसके अतिरिक्त सभी मन्दिर, मस्जिद, गुरूद्वारे, चर्च संचालकों को निर्देशित किया गया कि लाउडस्पीकर का प्रयोग नही करेंगे । यदि किसी भी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जाता है तो सम्बन्धित संचालक/ प्रबन्धक के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें