उत्तराखंड यहां गर्भवती महिलाओं को आंगनवाड़ी केंद्र पर मिल रहे हैं खराब अंडे
रुड़की ब्यूरो विनोद कुमार अग्रवाल
स्लग – आंगनबाड़ी केंद्र पर मिल रहे खराब अंडे।
एंकर – जीरो टॉलरेंस की सरकार में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। जिसकी एक बानगी देखने को मिली है भगवानपुर के शेरपुर गांव में । जिसमे आंगनबाड़ी केंद्र पर काफी दिनों से गर्भवती महिलाओं को पोषण के नाम पर सड़े हुए अंडे दिए जा रहे हैं तथा सरकार की ओर से मिल रही करोड़ों की योजना को स्वयं सहायता समूह पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक यहां पर काफी दिनों से यही चल रहा है कि खराब अंडे ग्रामीणों को वितरित किए जा रहे हैं। इसके अलावा महिलाओं के लिए जो पैड है जिनपर प्रिंट रेट 6 रुपए लिखा हुआ है वो ग्रामीणों को दस रुपए का दिया जा रहा है। यानी पांच पैड पचास रुपए के दिए जा रहे हैं। बेचारे भोले भाले ग्रामीणों को ये भी नही मालूम कि इसकी शिकायत किस्से करें। आज भी जब तीसरी बार सभी ग्रामीण महिलाओं को वितरित किए गए अंडे एकतरफा खराब ही निकले तब उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर इसकी शिकायत की। भगवानपुर विधायक ममता राकेश को जब इस मामले की खबर मिली तो वो तुरंत मौके पर पहुंची तथा इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद भगवानपुर सीडीपीओ ज्ञानेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इसकी दो सुपरवाइजर से जांच कराई जाएगी। तथा जिसकी कमी होगी उस पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। वहीं भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले की गहनता से जांच कराई जाएगी तथा उचित कार्यवाही कराई जाएगी।
बाइट – ममता राकेश विधायक भगवानपुर ।
बाइट – ज्ञानेंद्र कुमार सीडीपीओ भगवानपुर।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें