उत्तराखंड यहां लकड़ी माफियाओं पर वन विभाग की कार्रवाई हड़कंप

खबर शेयर करें

स्लग- लकड़ी माफियाओं पर वन विभाग की कार्रवाई

स्थान- खटीमा उधम सिंह नगर

रिपोर्ट- अशोक सरकार

एंकर/विजुअल- उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा के अंतर्गत किलपुरा वन रेंज मैं वन विभाग द्वारा रात्रि गश्त के दौरान जंगल की तरफ से एक मोटरसाइकिल को आते देखा मोटरसाइकिल को आते देख वन विभाग के लोगों को कुछ संदेह हुआ जब तक वन विभाग कुछ कार्यवाही करता तब तक लकड़ी माफिया मोटरसाइकिल को छोड़कर भाग गए जब वन विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर देखा तो बाइक पर दो सागौन प्रकाश के लट्ठे थे वन विभाग द्वारा मोटरसाइकिल व सागौन प्रकाश के दो लठ्ठौ को किलपुरा रेंज चौकी पर लाकर रख दिया वन विभाग द्वारा पता लगाया जा रहा है कि यह मोटरसाइकिल किस व्यक्ति के नाम पंजीकृत है खटीमा वन विभाग एसडीओ संतोष पंत ने बताया की तराई वन क्षेत्र में इस वक्त वन निगम द्वारा कटान का कार्य किया जा रहा है कटान के कार्य को देखते हुए वन माफियाओं पर वन विभाग की पैनी नजर बनी हुई हैं वन विभाग लगातार मुस्तैद है और किलपुरा वन रेंज के अंदर कुछ ही दिनों में लगाता तीन बड़ी कार्रवाई वन विभाग द्वारा की गई है लकड़ी माफियाओं पर

बाइट- संतोष पंत एसडीओ वन विभाग खटीमा