उत्तराखंड बुआ ने नाबालिग को सपने दिखाकर नशेड़ी युवक से कराई शादी मुकदमा दर्ज
उत्तराखंड (Uttarakhand) में नेपाली मूल की एक नाबालिग लड़की की शादी का मामला सामने आया है। 15 साल की किशोरी को उसकी बुआ घुमाने के बहाने देहरादून (Dehradun) लेकर आई थी। एक ट्रस्ट से जुड़े लोगों को जब इस शादी का पता चला तो उन्होंने पुलिस से इस बारे में शिकायत की।
शिकायत के आधार पर रिश्ते की बुआ और कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां 15 साल की भतीजी को देखकर भी बुआ का दिल नहीं पसीजा। घुमाने के बहाने उसे देहरादून लेकर आई और उसी का सौदा कर दिया। वह यह नहीं जानती थी कि उसकी बुआ उसके साथ कुछ ऐसा करने वाली है।
इस पर थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि घटना को लेकर हेल्प क्रॉस ट्रस्ट (Help Cross Trust) से जुड़े विशाल थापा ने तहरीर देकर बताया कि वह ट्रस्ट से जुड़ी पूजा सुब्बा और पूर्वा सिंह के साथ गुरुवार को ठाकुरपुर जा रहे थे। तभी सड़क किनारे एक किशोरी उन्हें रोती हुई मिली। उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह नेपाल की रहने वाली है।जबरन कराई गई शादी
दरअसल, 15 साल की किशोरी को उसकी बुआ रीता अपने साथ देहरादून लेकर आई। आरोप है कि यहां उसने जबरन रवि शर्मा निवासी ठाकुरपुर से उसकी शादी करवा दी। रवि नशे का आदि है। मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि रीता और रवि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही हैं। मामले से जुड़े लोगों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें