उत्तराखंड बाजपुर यहां अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर
स्लग : बाजपुर में चला बुलडोजर
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : बाजपुर के दोराहा में पीडब्ल्यूडी और स्थानीय प्रशासन ने संयुक्त रूप से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान व्यापारियों और स्थानीय प्रशासन के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। जिसके बाद प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण को हटवा दिया, वही मौके पर भारी मात्रा में पुलिस और पीएसी तैनात दिखाई दी। बता दें कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा दोराहा में अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे लेकिन व्यापारियों द्वारा नोटिस का संज्ञान नहीं लिया गया। जिसके चलते पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार और तहसीलदार युसूफ अली ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान जेसीबी की मदद से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया वही अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान व्यापारियों और प्रशासन में काफी तीखी नोकझोंक हुई। जिसके चलते सुल्तानपुर पट्टी के भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश गुप्ता व्यापारियों के समर्थन में जेसीबी के सामने बैठ गए। वही तहसीलदार युसूफ अली ने राकेश गुप्ता को समझा-बुझाकर शांत किया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार ने कहा कि लगातार नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने की अपील की गई थी लेकिन व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा था जिसके चलते जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
बाइट : यूसुफ अली …………. तहसीलदार बाजपुर
बाइट : अरुण कुमार …………. अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें