उत्तराखंड

खबर शेयर करें

ब्रेकिंग-:पुराने वाहनों की फिटनेस,बढ़ता डीजल मूल्य,जीपीआरएस को लेकर यहां बजी थाली, गौला यूनियन भी हुई शामिल, किया विरोध।।

हल्द्वानी
आज यातायात नगर में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल व कुमाऊं ट्रांसपोर्ट यूनियन संयुक्त मोर्चा के ट्रांसपोर्ट व्यवसाई और गौला खनन से जुड़े वाहन स्वामियों द्वारा यातायात नगर में थाली बजाकर प्रदर्शन किया और कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 15 साल पुराने वाहनों की फिटनेस फीस व तेल के दाम को बढ़ाकर वाहन स्वामी व परिवहन व्यवसायियों पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया गया है 2 साल से कोरोना की मार झेल रहे ट्रांसपोर्ट व्यवसायओ का बुरा हाल है जिस प्रकार से फिटनेस की फीस बढ़ाकर वाहन स्वामियों की कमर तोड़ दी है जबकि कोरोना काल से वाहन स्वामी घाटा झेल रहे हैं वही पुराने वाहनों पर GPRS अनिवार्य कर दिया गया है जिस का कड़ा विरोध किया जा रहा है तेल के दाम अनियंत्रित हो चुके हैं खुदरा महंगाई चरम पर है जिस पर सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए प्रदर्शन करने वालों में संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार सिंह नेगी कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा,गौला खनन अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, संयुक्त मोर्चा के पंडित दया किशन शर्मा,नवीन मेलकानी, भूपेंद्र सिंह, सतीश जोशी ,उमेश चंद्र सोनू,गौरव मैतोलिया आदि उपस्थित थे।