मन्नत पूरी होने पर मुस्लिम युवक ने कराया मंदिर में सुंदरकांड का पाठ पढ़ें पूरी खबर
गुना जिले के कुंभराज में नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्षद अस्मा खान को वार्ड क्रमांक 9 से जीत मिलने पर शनिवार को उनके पति व व्यापारी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष साजिद खान ने शहर के कमरजी महाराज के मंदिर में सुंदरकांड का पाठ करावाया। इसके साथ ही भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।
आयोजन को लेकर साजिद खान ने बताया कि चुनाव के दौरान उन्होंने मंदिर में मन्नत मांगी थी। जिसे पूरी करने के लिए मंदिर में यह आयोजन किया गया। पाठ के लिए आरोन से विशेष रूप से भजन मंडली को बुलवाया गया था। उक्त आयोजन के पीछे का मकसद भी हिंदु-मुस्लिम एकता, नगर में भाईचारा और साम्प्रदायिक सौहार्द की परंपरा ऐसे ही आगे बढ़ाते रहने की है।
साथ ही समाज में संदेश जाए कि फिजूल की बातों की बजाए युवा और आने वाली पीढ़ी दिलों को जोड़ने का काम करती रहें। मालूम हो कि नगर में साम्प्रदायिक सौहार्द का इतिहास रहा है। श्रीहनुमानजी रामलीला मंडल में क्षेत्र के कथावाचक स्व. रामस्वरूप शर्मा के साथ स्व. जुम्मन चाचा ढोलक बजाया करते थे। इसी प्रकार विजयादशमी पर रावण का पुतला स्व. अकबर खां रंगरेज बनाते थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें