UP: भारी वर्षा के बाद दीवार गिरने से 4 सगे भाई-बहनों समेत 6 लोगों की मौत
मथुरा/ इटावा। उत्तरप्रदेश के मथुरा, इटावा और आसपास के जिलों में भारी बारिश हुई है। बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव हो गया है, वहीं सड़कों पर पानी भर गया है। इसी बीच उत्तरप्रदेश के इटावा में बीती रात से लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद में 2 जगह दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 4 सगे भाई-बहन भी हैं।
पहला हादसा सिविल लाइन इलाके के चंद्रपुरा गांव में हुआ, जहां घर की कच्ची दीवार गिरने से टीनशेड के नीचे दादी के साथ सो रहे 4 मासूम बच्चों की मौत हो गई है। हादसे में मरने वाले बच्चो में 4 सगे भाई-बहनों की मौत की खबर है। इनके नाम सिंकू (10), अभि (8), सोनू (7), आरती (5) हैं। मृतक चारों बच्चों के माता-पिता की मौत 2 साल पहले हो चुकी है। ये बच्चे अपनी बूढ़ी दादी के साथ रह रहे थे।
वहीं दूसरा हादसा थाना इकदिल के ग्राम कृपालापुर का है। यहां भी कच्ची दीवार गिरने से बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई। उधर उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में भी एक निर्माणाधीन दीवार गिरने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश में गोरखपुर के इस्लामिया कॉलेज की एक निर्माणाधीन छत गिर गई और इसके मलबे में 2 लोग दब गए। बचाव अभियान जारी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें