यहां नवजात को सड़क पर छोड़ गई अविवाहित, फिर अस्पताल में
उत्तराखंड के जनपद बागेश्वर के गरुड़ क्षेत्र से दिल दहलाने वाला मामला सामने आ रहा है। बैजनाथ-ग्वालदम हाईवे पर कंधार के पास एक अविवाहित मां ने अपने एक दिन के बच्चे को सड़क किनारे फेंक दिया. वो तो भला हो आसपास के लोगों का, जिन्होंने बच्चे को अस्पताल तक पहुंचाया और अविवाहित मां को भी खोज निकाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिंगलों के कुछ ग्रामीण शनिवार की सुबह गरुड़ की ओर आ रहे थे. तभी उन्हें कंधार के पास सड़क किनारे एक नवजात के रोने की आवाज़ सुनाई दी. वह उसे उठाकर सीएचसी बैजनाथ ले आए. चिकित्सकों के अनुसार बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ है. वह लड़का है। मामूल हुआ कि किसी अविवाहित युवती ने लोकलाज की डर से नवजात को सड़क किनारे छोड़ दिया. बाद में युवती को अत्याधिक रक्तस्राव होने से मामले का खुलासा हुआ. लड़की की बिगड़ती हालत की खबर सुनकर युवक भी अस्पताल पहुंच गया. इसके बाद युवक और युवती शादी के लिए तैयार हो गए और नवजात को भी अपने साथ ले गए. युवक चमोली के थराली का और युवती गरुड़ क्षेत्र की बताई जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें