अनियंत्रित होकर डंपर खाई में गिरा ,एक की मौत – दो घायल

खबर शेयर करें

उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामले में बल्डोगी- जोगत मोटर मार्ग हुई एक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि दो लोगों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया मृतक की पहचान सतीश पुत्र श्याम सिंह उम्र 38 वर्ष नेपाली मूल का बताया जाता है।

समाचार के मुताबिक लगभग रात्रि 2:00 बजे एक डंपर वाहन संख्या यूके -07Oबी- 0673 बल्डोगी के पास रोड से नीचे लगभग 30 मीटर गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिसमें तीन लोग सवार थे घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निकाला और अस्पताल पहुंचाया जबकि मृतक सतीश के शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा कर शव मोर्चरी के लिए पुलिस को सौंप दिया है।


घायलो की पहचान करण सिंह पुत्र जीत सिंह पवार उम्र 30 वर्ष निवासी धरासू बड़ेथी उत्तरकाशी तथा रोशन लाल पुत्र सत्य लाल निवासी बड़ेथी के रूप में हुई पुलिस ने घटना में घायलों को CHC चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया है।