बेकाबू होकर खाई में जा गिरी कार, दो सगी बहनें बुरी तरह घायल

खबर शेयर करें

पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कभी खाई में गिर जाने से कोई हादसा हो जाता है तो कभी आपस में वाहन टकराने से अनहोनी हो जाती है। इस बार नैनीताल किलबरी पंगोट रोड से एक भयानक खबर सामने आई है। जहां पर एक कार डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो सगी बहनें बुरी तरह से घायल हुई हैं।


मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह की बात है जब मल्लीताल सात नंबर निवासी रेखा बोरा अपनी बहन को लेकर कार से आ रही थीं। तभी पंगोट रोड में उनकी कार अचानक से अनियंत्रित हो गई और डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा कर गिर गई। जिस वजह से दोनों महिलाओं को गंभीर रूप से चोट आई हैं।

बता दें कि जैसे ही खाई में गिरे वाहनों को राहगीरों ने देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को आनन-फानन में बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल अस्पताल में दोनों का उपचार किया जा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि कार में सवार महिला कार को चलाना सीख रही थीं। तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिरी।