UK लोक सेवा आयोग ने जारी किया भर्ती कैलेंडर, पहले चरण में भरे जाएंगे 3632 पद
राज्य के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह ग की भर्तियों का पहले चरण का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें 3632 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी होगी। सबसे पहले सात अक्तूबर को पुलिस कांस्टेबल के लिए भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी की जाएगी। इस भर्ती कैलेंडर की खबर से राज्य के युवाओं में उम्मीद जगी है। आयोग अध्यक्ष डा. राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। आयोग अध्यक्ष ने देर शाम यह प्रस्ताव मुख्य सचिव डा. एसएस संधू को सौंप दिया है। डा. राकेश कुमार ने मुख्य सचिव से भेंट के दौरान कहा कि विभागीय नियमावलियों के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाओं के आयोजन के लिए आयोग युद्धस्तर पर पुख्ता तैयारियां कर रहा है।अभी प्रथम चरण की परीक्षाओं की तिथियों का निर्धारण कर दिया है। जल्द ही अन्य परीक्षाओं की तिथियां भी निर्धारित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव ने शासन की ओर से परीक्षाओं को लेकर आयोग को हर प्रकार से सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया।बैठक में प्रो. जगमोहन सिंह राणा, डा. रवि दत्त गोदियाल, अनिल कुमार राणा, नंदी राजू श्रीवास्तव, डा. ऋचा गौड़, आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत, परीक्षा नियंत्रक एसएल सेमवाल, विधि सलाहकार सविता चमोली, डा. प्रशांत मौजूद रहे।
पहले चरण में किस विभाग में कितनी भर्ती
पहले चरण की भर्ती में 3632 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी होगी। इसमें पुलिस कांस्टेबल के 1521, फॉरेस्ट गार्ड के 894 सहायक लेखाकार के 663 और लेखपाल के 554 पद शामिल हैं
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें