उधम सिंह नगर ए आर टी ओ ने किए चार वाहन सीज
स्लग – ए0आर टी0ओ0 ने रूटीन चैकिंग में सरकडा चौकी , सिडकुल रोड और नानक सागर डैम पर किया 10 लोडर वाहनों का चालान 3-4वाहन सीज ।
स्थान – सितारगंज (उत्तराखण्ड)
रिपोर्टर – विनोद अग्रवाल
एंकर -जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर के आदेशानुसार सितारगंज क्षेत्र में ए0आर0टी0ओ0 विपिन सिंह ने लोडर वाहनों पर कानूनी चाबुक चलाते हुए सितारगंज क्षेत्र के उत्तरप्रदेश/उत्तराखण्ड बोर्डर सरकड़ा चौकी सितारगंज सिडकुल रोड और नानकसागर डैम पर रूटीन चैकिंग की चैकिंग के दौरान ए0आर0टी0ओ0 विपिन सिंह ने बिना पर्ची और बिना टैक्स के लगभग 10 लोडर वाहनों की चैकिंग कर चालान काटे वहीँ आवश्यकता अनुसार 3 -4 वाहनों को विपिन सिंह द्वारा सीज़ भी किया गया ए0आर0टी0ओ0 विपिन सिंह ने बताया की जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर महोदय के।आदेशानुसार हमारी टीम रेण्डम छापेमारी की कार्यवाही लगातार कर रही है जिसमे रोड पर बिना टैक्स जमा करे और बिना कागज़ / फिटनेस और बिना परमिट के जो वाहन चल रहें है चैकिंग कर उनपर चालान और सीज़ करने की कार्यवाही लगातार की जा रही है। और जिन वाहनों को सीज़ और जिनके चालान किये गए हैं उनकी रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को भेजी जा रही है ।
बाइट – विपिन सिंह (ए0आर0टी0ओ0) ऊधम सिंह नगर
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें